(31) कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) छाछ
(B) तिल
(C) काढ़ा
(D) टेसू
उत्तर- (A)
(32) निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छाँटिए?
(A) चाहत
(B) रंगत
(C) मेहनत
(D) आहार
उत्तर- (D)
(33) भील का स्त्रीलिंग हैं?
(A) भालू
(B) भीलनी
(C) भीलीनी
(D) भालना
उत्तर- (B)
(34) स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) सलाद
(B) सनक
(C) सारस
(D) सलाम
उत्तर- (B)
(35) पुल्लिंग वाचक शब्द छाँटिए?
(A) कैमरा
(B) पायल
(C) प्लेट
(D) तलवार
उत्तर- (A)
(36) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन होता हैं?
(A) लड़का
(B) प्राण
(C) घोड़ी
(D) चिड़िया
उत्तर- (B)
(37) स्त्रीलिंग-पुल्लिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) देव-देवी
(B) मामा-मामी
(C) कान्त-कान्ती
(D) गधा-गधी
उत्तर- (C)
(38) निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) शोभा
(B) शस्त्र
(C) पालन
(D) नृत्य
उत्तर- (A)
(39) निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) दया
(B) प्रार्थना
(C) वायु
(D) नेत्र
उत्तर- (D)
(40) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द उभयलिंगी हैं?
(A) डॉक्टर
(B) विद्वान
(C) अभिनेत्री
(D) गायक
उत्तर- (A)